हरियाणा में मोबाइल की शॉप में लगी आग; घटना में लाखों का नुकसान, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 11:29 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला): हरियाणा के टोहाना के समैन गांव में एक मोबाइल की शॉप में आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। आग की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड और डायल 112 को दी गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

PunjabKesari

बता दें कि दुकान में नए आईफोन सहित महंगे और पुराने फोन रखे हुए थे। आग लगने से करीब 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

PunjabKesari

शॉट सर्किट के कारण लगी आग

दुकान मालिक का कहना है कि उसके पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वो पहुंचा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। दुकान मालिक ने कहा कि उसे शक है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। सूचना पाकर डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static