हरियाणा HTET परीक्षा की तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए 220 उड़नदस्ते की तैनाती
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:54 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 30 और 31 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) को नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए प्रदेशभर में 220 प्रभावशाली उड़नदस्तों की तैनाती की गई है, जबकि हर परीक्षा केंद्र पर जिला प्रशासन, शिक्षा बोर्ड और कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार और सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने जानकारी दी कि इस बार HTET परीक्षा में 4 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। राज्यभर में 673 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक केंद्र पर अधिकतम 312 परीक्षार्थी बैठेंगे।
परीक्षा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा
30 जुलाई (रविवार): लेवल-3 (PGT) की परीक्षा — सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक, 299 केंद्रों पर।
31 जुलाई (सोमवार) प्रात: 10 बजे से 12:30 बजे तक — लेवल-2 (TGT), 673 केंद्रों पर।
सांय 3 बजे से 5:30 बजे तक — लेवल-1 (PRT), 280 केंद्रों पर।
सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था
प्रत्येक अभ्यर्थी की परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर से जांच और बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य होगा। सभी केंद्रों की निगरानी बोर्ड मुख्यालय के हाईटेक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से की जाएगी, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सॉफ्टवेयर के जरिए संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
बोर्ड अधिकारियों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी, अधिकारी या कर्मचारी नकल या किसी प्रकार की गड़बड़ी में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)