हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब उतरेंगे लोकसभा चुनावों के रण में, त्रिपुरा West से बने उम्मीदवार

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 07:08 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी दफ्तर में इसे लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं। इनमें 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं। वहीं हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब पश्चिम त्रिपुरा से उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 27 जनवरी को सभी प्रदेशों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की थी। वहीं, हरियाणा की जिम्मेदारी सांसद बिप्लब कुमार देव को दी गई है। बिप्लब कुमार देब हरियाणा के प्रभारी भी हैं।

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 195 सीटों पर निर्णय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे। 34 केंद्रीय मंत्री 195 उम्मीदवारों की लिस्ट में नाम है। इसके अलावा लोकसभा स्पीकर और दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं। 50 से कम उम्र वाले 47 उम्मीदवार, 28 महिलाएं, एससी के 27, एसटी के 18, ओबीसी के 57 उम्मीदवार बनाया गया है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static