CM सैनी व पूर्व सीएम मनोहर लाल ने लोकसभा प्रभारियों और संयोजकों के साथ किया मंथन, 10 लोकसभा सीटें जीतने की बनाई रणनीति

punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 08:41 AM (IST)

चंडीगढ़/गुरुग्राम (धरणी) : बुधवार देर रात गुरुग्राम के गुरु कमल कार्यालय में लोकसभा चुनावों के निर्मित लोकसभा प्रभारियों एवं संयोजकों की बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक सुभाष बराला, संगठन महामंत्री फणींद्र नाथ शर्मा की उपस्थिति में चुनाव प्रबंधन से संबंधित विषयों और आगामी कार्यक्रमों पर सभी पदाधिकारियों की विस्तृत चर्चा हुई। तीनों कलैस्टरों के प्रमुख भी बैठक में शामिल हुए। 

लगभग दो घंटे तक चली इस बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर एक-एक कर चर्चा हुई। आगामी दिनों में होने वाली रैलियों के आयोजनों पर भी बातचीत हुई। खुद मुख्यमंत्री ने उपस्थित पदाधिकारियों से संबंधित लोकसभाओं का फीडबैक भी लिया और कार्यों से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए। सुभाष बराला ने भी चुनाव प्रबंधन से संबंधित बातों को बैठक में रखा। मुख्यमंत्री ने बैठक में बोला कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उत्साह से भरा है। जन आशीर्वाद और संगठनात्मक तैयारियों के दम पर हरियाणा की दस लोकसभा सीटें जीतेंगे और मोदी जी के "इस बार 400 पार" के नारे को सार्थक करेंगे।
 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static