किसानों के दिल्ली कूच को हरियाणा की खापों का समर्थन, बोले- रोकने की कोशिश की तो सड़कों पर उतरेगीं खाप
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 09:56 PM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : हिसार की जाट धर्मशाला में मंगलवार दोपहर को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा की विभिन्न खापों की चुनी हुई कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अपनी जायज मांगों को लेकर किसान संगठनों द्वारा किये जा रहे आंदोलन को सरकार ने दबाने का प्रयास किया तो सभी खापों द्वारा समर्थन दिया जाएगा।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए महम चौबीसी खाप के प्रमुख प्रतिनिधि रामफल राठी, पूनिया खाप से शमशेर सिंह नंबरदार, दहिया खाप से जयपाल दहिया, सात बास खाप से बलवान मलिक, कंडेला खाप से ओमप्रकाश कंडेला, सतरोल खाप से सतीश चेयरमैन, सतरोल खाप तपा बास के प्रधान वीरेंद्र बामल, नेहरा खाप से कृष्ण नेहरा, फौगाट खाप से सुरेश फौगाट, कुंडू खाप से उमेद सरपंच आदि ने कहा कि पिछले लम्बे समय से एमएसपी सहित अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं।
उन्होनें कहा कि 13 फरवरी से खनौरी व शंभू बार्डर पर किसानों को रोका हुआ है। असंख्य किसान उसी दिन से मौके पर धरने पर बैठे हैं। 6 दिसम्बर को शंभू बार्डर से अनुशासन में रहकर किसान दिल्ली के लिये कूच करेंगे। यदि सरकार ने किसानों को रोकने या आवाज रोकने का प्रयास किया तो सभी खाप किसानों का समर्थन करेंगी। किसी भी हालत में आंदोलन को कमजोर नही होने दिया जाएगा।
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि खिलाड़ी आंदोलन व जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान यशपाल मलिक व राकेश टिकैत जैसों का असली चेहरा सामने आ गया था। इसके अलावा जाटलैंड बनाने की मांग करने वालों को खापों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यहां छत्तीस बिरादरी का भाईचारा है। इस तरह की लोग समाज को बांटने का काम करते हैं। खापों ने इस तरह की मांग को खारिज किया। पूरे समाज से अनुरोध है कि इस तरह के दुष्प्रचार में न आयें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)