पैराशूट से खेतों में गिरा संदिग्ध उपकरण, बम होने की सूचना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 03:17 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड):झांसा के पास धारीवाल फार्म हाऊस पर देर रात्रि बमनुमा संदिग्ध वस्तु मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में वह मौसम की जानकारी देने वाला यंत्र निकला। 
PunjabKesari
झांसा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रामपाल ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया देर शाम खेतों में आसमान में पैराशूट से बेटरीनुमा संदिग्ध उपकरण गिरा। जिसके कारण बम्ब की अफवाह फैली, लकिन जब मौके पर देखा और उपकरण कब्जे में लिया तो ऐसी बात दिखाई नहीं दी।
PunjabKesari
इस पर पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला के मेट्रोलॉजिकल विभाग लिखा हुआ है। पुलिस इस संबंध में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला संपर्क करने में जुटी है कि आखिर यह यंत्र पैराशूट के साथ आसमान में क्यों छोड़ा गया था। उन्होंने उपकरण को कब्जे में लेकर लोगों से अफवाहों पर विश्वास नहीं करने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static