हरियाणा की मशहूर डांसर व सिंगर गोरी रानी गिरफ्तार (VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Feb 23, 2018 - 10:19 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): पुलिस ने हरियाणा की मशूहर डांसर व सिंगर गौरी व उसके एक अन्य साथी सुमित को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि 21 फरवरी को धनीरवास निवासी युवक को गोली मारी गई थी, युवक फिलहाल पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन है।
आरोप है कि डांसर गौरी रानी ने अपने साथी सुमित के सहयेाग से इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक पिस्तौल व एक कार बरामद की है।
उल्लेखनीय है कि एक साल में गौरी ने हरियाणा में अलग ही पहचान बनाई है। गौरी हरियाणवी गानों पर स्टैज डांस कर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती थी।