नवरात्रि पर हरियाणा के इस जिले में बंद रहेंगी मीट की दुकानें, उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 10:20 AM (IST)

डेस्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर पलवल के पंचवटी चौक पर एक बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के खेल मंत्री गौरव गौतम रहे। इस दौरान राज्य मंत्री गौरव गौतम ने घोषणा की कि नवरात्रि के दौरान शहर में सभी मीट की दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धान खरीद की तैयारी पूरी

साथ में राज्य मंत्री ने जानकारी दी कि सोमवार से धान की खरीद शुरू हो रही है। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

नशामुक्त हरियाणा की दिशा में संकल्प

इसके अलावा उन्होंने कहा, “नशा समाज और परिवार दोनों को खोखला करता है।” मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार "नशा मुक्त हरियाणा" अभियान को तेजी से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की।

भ्रष्टाचार पर कांग्रेस को घेरा

राज्य मंत्री ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार चरम पर था। भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के साथ खड़ी है और जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

अभय चौटाला के बयान पर पलटवार

गौरव गौतम ने इनैलो नेता अभय चौटाला के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को "दुनिया का सबसे शक्तिशाली नेता" बताया और कहा कि उनके नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान मजबूत की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static