हरियाणा के "गब्बर" ने लगाए ठुमके, डेढ़ साल की नातिन के साथ जमकर थिरके अनिल विज

punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 02:53 PM (IST)

अंबाला:  हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज हमेशा अपने गुस्से और तेवर को लेकर चर्चा में रहते हैं हालांकि आज 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा के गब्बर का अलग ही अंदाज देखने को मिला। इस कार्यक्रम में अनिल विज ने छोटी सी बच्ची के साथ भांगड़ा किया। अनिल विज ने आज ध्वजारोहण के बाद जमकर भांगड़ा किया और देशभक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए। मौके पर मौजूद लोगों को उनका अंदाज बेहद भा गया।लोगों ने उनका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।

मंत्री अनिल विज ने पुलिस, होमगार्ड्स, एनसीसी कैडेट्स और अन्य दलों द्वारा प्रस्तुत परेड का निरीक्षण किया। उन्होंने परेड के अनुशासन और तालमेल की प्रशंसा करते हुए कहा, “गणतंत्र दिवस हमारे संविधान की शक्ति का प्रतीक है, और हमें अपने देश की समृद्धि और विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।”

इस दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पांच EV बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अब मेट्रोपॉलिटन शहरों की तर्ज पर हरियाणा के अंबाला में स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। दरअसल अंबाला छावनी और अंबाला शहर के मध्य चलने वाली लोकल बस सेवा में पांच इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया जाएगा। फिलहाल अंबाला में लोकल बस सेवा के तहत 15 मिनी बसों को परिवहन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है, जिनमें अब पांच इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होगी। पूर्व के लोकल रुटों पर ही नई इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी।आधुनिक इलेक्ट्रिक बसें प्रदूषण रहित और वातानुकूलित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static