Haryana: तोशाम दौरे के दौरान श्रुति चौधरी की गाड़ी का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचीं मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 06:55 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा की मंत्री श्रुति चौधरी के काफिले की गाड़ी का आज तोशाम क्षेत्र में दौरे के दौरान एक्सीडेंट हो गया। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, मंत्री श्रुति चौधरी पूरी तरह सुरक्षित हैं और हादसे के बाद उन्होंने अपने अगले कार्यक्रम के लिए प्रस्थान कर दिया।

जानकारी के अनुसार, श्रुति चौधरी तोशाम के विभिन्न गांवों के दौरे पर हैं, और यह हादसा रास्ते में उनके काफिले के गुजरते समय हुआ। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और सभी वाहनों को सड़क से हटवाया गया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद मंत्री श्रुति चौधरी ने भिवानी जिले में करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को लोगों की समस्याएं दूर करने के दिशा-निर्देश दिए। मंत्री ने गांव लोहानी में सिंचाई विभाग की सेंट्रल मैकेनिकल वर्कशॉप के जीर्णोद्धार परियोजना का शिलान्यास किया, जिसकी लागत 3 करोड़ 60 लाख रुपये है। इसके अलावा, गांव कैरू, ढाणी माहूं और खावा में लगभग 60 लाख रुपये की लागत से 5 पाइपलाइन डालने के कार्य का भी शुभारंभ किया गया।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static