हरियाणा के विधायक अपने खर्चे पर जाएंगे महाकुंभ, जानें किस तारिख को करने जाएंगे दर्शन

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:20 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में सभी विधायक प्रयागराज में अपने खर्चे पर जाएंगें। स्पीकर हरविंद्र कल्याण 7 फरवरी को कुम्भ नगरी प्रयागराज पहुंच संगम स्नान करेंगे। उन्होंने प्रदेश के विधायकों को भी इसका निमंत्रण भेजा है। प्रदेश के विधायकों को भेजे पत्र में कहा है कि अगर वे महाकुम्भ में शामिल होने के इच्छुक हैं तो 20 जनवरी तक अपनी सहमति विस सचिवालय को भिजवा दें। 

इस पत्र में जिक्र किया गया है कि विधायकों को इस यात्रा का खर्च खुद उठाना होगा। विधानसधा सचिवालय विधायकों को प्रयागराज में व्यवस्था प्रदान करने में सहयोग करेगा। हरियाणा सरकार में अब सीएम व मंत्रियों के साथ विधायक भी 7 फरवरी को प्रयागराज पहुंचकर कुम्भ स्नान करेंगे। सचिवालय ने इस आयोजन का विस्तार करते हुए प्रयागराज जाने वाले विधायकों से स्वीकृति मांग ली है। सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के सदस्य कुम्भ स्नान के लिए जाएंगे। इसकी तैयारियां हो चुकी हैं। 

बुजुर्ग सरकारी खर्चे पर कर पाएंगे दर्शन 

बता दें कि हरियाणा सरकार गरीब परिवार के बुजुर्गों को सरकारी खर्चे पर महाकुम्भ तीर्थ के दर्शन करवाएगी। योजना के तहत 60 साल या इससे अधिक आयु के पात्र बुजुर्गों को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाए गए थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static