हो जाएं सतर्क! हरियाणा में बढ़ रहा कोरोना, अब इस जिले में मिले नए केस

punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 03:58 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। आज यानी मंगलवार को गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 2 नए केस मिले हैं। इसी के साथ जिले में मरीजों की संख्या अब 8 हो गई है। वहीं, हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 15 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों मरीज पूरी तरह वैक्सीनेटेड हैं और इनकी हाल ही में कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। ‌मरीज की स्थिति स्थिर है। दूसरा मरीज सेक्टर 48 के 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। उन्होंने कहा कि दोनों को घर पर ही आइसोलेट किया है।

बता दें प्रदेश में कोरोना के नए मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने नई एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत लोगों से मास्क और सैनिटाइजेशन जैसे नियमों का पालन करने की अपील की है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static