Haryana New District: हरियाणा में बनेंगे नए जिले, जानिए ये कौन-कौन से होंगे?

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 04:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा प्रदेश में जल्द ही नए जिले बनाने की घोषणा हो सकती है। सरकार की ओर से गठित सब कमेटी के चेयरमैन कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि गोहाना, असंध और हांसी को जिला बनाने का प्रस्ताव आया है। एक बैठक हो चुकी है और दूसरी बैठक जल्द होने वाली है। पंवार ने कहा कि दूसरी बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा और प्रदेश को जल्द ही नए जिले मिल सकते हैं।

इसके अलावा, कुछ नए उपमंडल भी बनाए जाएंगे। पंवार ने बताया कि डबवाली को जिला बनाने का प्रस्ताव अभी तक नहीं आया है, लेकिन वहां के विधायक आदित्य चौटाला का फोन आया था। पंवार ने कहा कि सब कमेटी में महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा भी शामिल हैं। कमेटी उन प्रस्तावों पर विचार करेगी जो उन्हें मिलेंगे।

पंवार ने यह साफ किया कि डबवाली को जिला बनाने का कोई प्रस्ताव उनके पास अभी तक नहीं आया है। हालांकि, डबवाली के विधायक आदित्य चौटाला का फोन जरूर आया था, लेकिन इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रस्ताव अब तक प्राप्त नहीं हुआ। समिति केवल उन्हीं प्रस्तावों पर विचार करेगी, जो उसे मिले होंगे। इस बीच, उन्‍होंने कांग्रेस के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार EVM के संबंध में शिकायत करती रहती है, लेकिन कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि उनके 37 विधायक जो चुनाव में जीते हैं, क्या उन क्षेत्रों में EVM ठीक थी?  

इसके साथ ही पंवार ने रोडवेज विभाग की ओर से बसों की स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटे किए जाने के फैसले पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सड़कों और एयरपोर्ट रनवे जैसे प्रमुख मार्गों का कायाकल्प किया है, जिससे वहां गाड़ियां तेज गति से चलती हैं। हालांकि, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने बसों की अधिकतम गति 80 किमी प्रति घंटे निर्धारित की है ताकि कोई हादसा न हो।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static