Haryana में रोजगार के नए अवसर, 6,000 नए राशन डिपो खोलने की तैयारी, 33% महिलाओं के लिए आरक्षित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:53 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी है। हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी पहल की है। राज्य में 6,000 नए राशन डिपो खोले जाएंगे, जिनमें से 33% यानी 2,000 डिपो महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे। इस संबंध में फूड एंड सप्लाई विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री नायब सैनी की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को भेज दिया है।

फूड एंड सप्लाई विभाग के मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस योजना को इसी सप्ताह मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके लिए एक विभागीय बैठक बुलाई गई है, जिसमें अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी। जल्द ही आवेदन भी आमंत्रित किए जाएंगे।

आवेदन के लिए शर्तें

  • आवेदनकर्ता हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
  • उम्र 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • डोमिसाइल सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है।
  • न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए।
  • कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक है।

महिलाओं को 33% आरक्षण का लाभ मिलेगा और नए डिपो के आवंटन में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आवेदन कैसे करें

  • अंत्योदय सरल पोर्टल पर जाएं और लॉग-इन करें।
  • स्क्रीन के बाईं ओर “सेवा के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • नई उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस जारी करने की सेवा चुनें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • अंत में, अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें।

यह योजना हरियाणा के युवाओं, खासकर महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी। इसलिए इच्छुक आवेदक जल्द आवेदन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static