अस्पताल से गायब हुए चंद्र प्रकाश कथूरिया, पत्नी बोली- नहीं दे सकते अभी बयान, वह काफी स्ट्रैस में हैं

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 05:28 PM (IST)

करनालः पूर्व चेयरमैन चंद्र प्रकाश कथूरिया अचानक अस्पताल से गायब हो गए है। चंडीगढ़ के सेक्टर 63 की एक सोसाइटी में महिला मित्र के मकान की दूसरी मंजिल से गिरने के बाद कथुरिया को पीजीआई लेकर पीसीआर की टीम पहुंची थी।  अब जब पीजीआई से फोर्टिस अस्पताल गए कथूरिया के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस की टीम जब फोर्टिस अस्पताल पहुंची तो चौंकाने वाली बात सामने आई। अस्पताल के रिकोर्ड के मुताबिक चंद्र प्रकाश नाम का कोई शख्स अस्पताल में दाखिल ही नहीं हुआ। गौर रहे कि आज कथूरिया को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

बताया जा रहा है कि चंद्र प्रकाश कथूरिया के परिजनों ने मकान नंबर 1162 सेक्टर 13 पंचूकला का अपना एड्रैस पीजाीआई में लिखवाया, लेकिन बाद में पता चला कि पंचकूला में 13 सेक्टर नहीं है वहीं अब जब सेक्टर 49 की पुलिस टीम फोर्टिस अस्पताल में कथूरिया के बयान दर्ज करने के लिए पहुंची और रिशेप्शन पर जब कथूरिया के एडमिट होने की जानकारी पूछी तो पता चला कि यहां पर चंद्र प्रकाश नाम का कोई मरीज दाखिल ही नहीं हुआ जिसके बाद पुलिस की टीम ने कथूरिया की पत्नी को फोन किया। चंद्र प्रकाश कथूरिया की पत्नी ने थाना प्रभारी को मैसेज किया कि उनके पति की हालत ठीक नहीं है और वह काफी स्ट्रैस में हैं। अभी बयान दर्ज करवाने की स्थिति में नहीं है। वहीं उनकी पत्नी ने कथूरिया के कही लेकर जाने की भी पूरी जानकारी नहीं दी।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static