Haryana: मेडिकल छात्रों के लिए सुनहरा अवसर, CM City के मथाना कॉलेज में इस कोर्स में बिना फीस दाखिला, ऐसे करें APPLY
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 08:09 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। हरियाणा कुरुक्षेत्र जिले के मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र लाडवा के गांव मथाना स्थित डॉ बी आर आंबेडकर फार्मेसी कॉलेज ने डॉ आंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक बड़ी घोषणा की है। कॉलेज ने अपनी प्रथम वर्ष की 75% सीटों पर बिना फीस के एडमिशन देने का निर्णय लिया है।
कॉलेज संस्थान के चेयरमैन और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के पूर्व सदस्य सूरजभान कटारिया बताया की छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और फार्मेसी के क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते हैं। आवेदन एडमिशन करने की अंतिम तारीख 10 नवंबर है और इच्छुक छात्रों को एडमिशन के लिए कॉलेज के हेल्पलाइन नंबर 98712-74028 और बीआरअंबेडकरफार्मेसीकेकेआर.कॉम पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद कॉलेज की बेवसाइट पर 1 से 8 नवंबर चुने हुए छात्र छात्राओं को मान्य शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के आधार पर 10 नवम्बर तक एडमिशन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया की गत वर्ष की तरह ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा यह कदम अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और अन्य गरीब वर्गों के छात्र छात्राओं (दोनो) के लिए लिया गया है। इसके तहत बारहवीं कक्षा (साइंस श्रेणी) पास छात्रों को डी फार्मा के पहले वर्ष में बिना फीस भुगतान के ही पूरा वर्ष बेहतरीन शिक्षा दी जाएगी। कॉलेज संस्थान के चेयरमैन सूरजभान कटारिया ने आगे बताया डी फार्मेसी 2 वर्षीय कोर्स में हरियाणा सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग और फार्मेसी काउंसिल ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली (भारत सरकार) द्वारा नियमानुसार दाखिला प्रक्रिया रहेगी जिसमें हरियाणा सरकार के द्वारा मिलने वाली अनुसूचित जाति पिछड़ी वर्ग तथा अन्य को स्कॉलरशिप का लाभ भी छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा और यह अंतिम दाखिला प्रक्रिया होगी इसलिए छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करने का सुझाव दिया गया है।