Haryana News: कुरुक्षेत्र में चौथी क्लास के बच्चे साथ कुकर्म, आरोपी निकले नाबालिग, डेढ़ महीने से करते आ रहे वारदात
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 02:30 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने वाली है। दरअसल, पिहोवा में पास के गांव में 2 बच्चों ने चौथी क्लास के बच्चे साथ कुकर्म किया। इस मामले में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नाबालिग हैं और पीड़ित से डेढ़ महीने से बच्चे के साथ गलत काम कर रहे थे।
मामले को लेकर पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसका 10 साल का नाबालिग बेटा चौथी क्लास में पढ़ता है। उसके साथ पड़ोस के 2 लड़कों ने 25 अक्टूबर को भी उसके बेटे के साथ गंदा काम किया। आरोपी करीब डेढ़ महीने से उसके बेटे के साथ कुकर्म कर रहे थे। किसी की कुछ बताने पर उसे आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और घटना के बाद से उसका बेटा काफी डरा हुआ था। इसके बाद जब बेटे से बात की तो उसने पूरी आपबीती बताई। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की जांच की जा रही हैः चौकी इंचार्ज
मामले को लेकर गुमथला गढू पुलिस चौकी इंचार्ज PSI अमित कुमार ने बताया कि शिकायत पर 2 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, दोनों आरोपी नाबालिग है। पीड़ित का मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।