किसान आंदोलन: हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा का गठन, चढूनी को बनाया गया अध्यक्ष

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 02:10 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): गुरनाम सिंह चढूनी पर लगे आरोपों के बीच दिल्ली बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन अब लगातार विवादों में घिरा हुआ है। आज टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा के किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें अहम फैसले लिए गए। इस दौरान हरियाणा संयुक्त किसान मोर्चा का गठन किया गया है, जिसका अध्यक्ष गुरनाम चढूनी को बनाया गया है। 

इस मौके गुरनाम सिंह चढूनी ने सरकार के प्रस्ताव को छलावा बताया जिसमें डेढ़ साल के लिए कानूनों पर रोक लगाने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार 26 जनवरी को किसान परेड टालने के लिए ऐसा प्रस्ताव लेकर आई। सरकार के प्रस्ताव पर फाइनल चर्चा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में होगी तभी कोई फैसला लिया जाएगा।चढूनी ने कहा कि नकल होने वाली सरकार के साथ बैठक में समाधान निकलने की उम्मीद कम। उन्होंने आरोप लगाया कि बैठक में बात कम, ब्रेक ज्यादा होते हैं। ट्रैक्टर परेड को लेकर चढ़ूनी ने बताया कि 26 जनवरी को आउटर रिंग रोड पर निकलेगी जिसमें किसान और महिलाए शामिल होंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static