हरियाणाः जींद में जुलाई में दौड़ेगी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन

punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:16 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : देश के पहले हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण कार्य अगले 2 महीने में पूरा हो जाएगा। इसके तुरंत बाद देश की हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच दौड़ने लगेगी। ‌हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन का निर्माण कार्य चेन्नई में चल रहा है। वह भी अब पूरा होने के कगार पर है। 

यह बात आज यहां जींद रेलवे स्टेशन और हाइड्रोजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने प्लांट का निरीक्षण करने के बाद एक विशेष बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे बनाने वाली कंपनी इसमें सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अगले 2 महीने में प्लांट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इस दौरान चेन्नई से ट्रेन का आने का इंतजाम भी हो जाएगा। प्लांट का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा और उसके बाद ट्रेन पटरी पर आ जाएगी।

उत्तर रेलवे के जीएम अशोक वर्मा ने आज जींद रेलवे स्टेशन का दौरा किया और यहां रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने जींद में वाशिंग लाइन जो अभी 17 कोच की है को बढ़ाकर 23 कोच की करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में चर्चा की और कहा कि 6 कोच की लाइन को बढ़ाने के लिए जिस भी चीज की जरूरत है उसकी तैयारी पूरी की जाए। जींद में वाशिंग लाइन के बड़ा होने से कई समस्याओं का समाधान होने की उम्मीद है। 

रेलवे महाप्रबंधक ने बताया कि जींद रेलवे जंक्शन के जीर्णोद्धार का कार्य अगस्त सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इसमें फुट ओवरब्रिज का काम बकाया है और इसे जल्दी पूरा कर दिया जाएगा इससे प्लेटफार्म नंबर एक से दो पर आने जाने में आसानी होगी। जब उनसे फुट ओवरब्रिज लोको या बाहर की तरफ नहीं उतरने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी दो प्लेटफार्म है और दोनों को एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static