Haryana: झज्जर ट्रैफिक पुलिस की सराहनीय पहल, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के साथ मनाई दिवाली
punjabkesari.in Monday, Oct 20, 2025 - 09:50 AM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : समाज की मुख्य धारा से दूर रहने वाले गरीब लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए झज्जर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में सराहनीय पहल शुरू की गई l पुलिस के जवानों ने दीपावली के अवसर ड्यूटी के कर्तव्य का निर्वहन करते हुए झुगी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों के साथ दीपावली का पर्व मनाया गयाl
इस अवसर पर यातायात प्रभारी झज्जर विजेंद्र कुमार ने बताया कि झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए झज्जर पुलिस द्वारा पहली बार ऐसी पहल की गई है जिसके तहत जो लोग समाज के मुख्य धारा से नहीं जुड़े हुए हैं उनको समाज की मुख्य धारा के साथ जोड़ा जा सके और उनकी पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच बने और झज्जर पुलिस हमेशा आम जिनके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहती है l जो लोग दीपावली के पावन पर्व को बनाने में असक्षम है उनको और बच्चों को मिठाइयां बाटकर मन को खुशी मिलती है और बहुत अच्छा लगता है और आज सौभाग्य से ड्यूटी का कर्तव्य निभाने के साथ-साथ गरीब लोगों के साथ दीपावली मनाने का मौका मिला जिससे मन को बहुत शांति मिली है l
पुलिस की इस पहल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाज सेवा करना भी पुलिस की एक महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है l स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस बार दीपावली हमारे लिए खास रही क्योंकि हमें लगा कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था के लिए नहीं बल्कि हमारे दुख सुख में भी हमारी सहभागी बन रही है।