Haryana: पानीपत में जूट फैक्ट्री में भीषण आग, 5 महिलाएं झुलसीं

punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 06:03 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : शहर के जाटल रोड स्थित न्यू मॉडल टाउन इलाके में रविवार दोपहर जूट बनाने की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

बताया जा रहा है कि जब आग लगी, उस समय फैक्ट्री में करीब 10 से 15 लोग काम कर रहे थे। अचानक लगी आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में रखा कच्चा माल तथा तैयार जूट जलकर राख हो गया।

5 महिलाएं झुलसी

आग की लपटों में काम कर रही पांच महिलाएं सुमन, सुनीता, पुष्पा, गंगा और मधु निवासी पीपल की मंडी गंभीर रूप से झुलस गईं। सभी घायलों को तुरंत उपचार के लिए दो निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static