Haryana News: हरियाणा के इस जिले के खेतों में मिले चांदी का खजाना, गांव में खुदाई की मची होड़

punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 04:39 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। लाडवा के निवारसी गांव में खेतों में काम कर रहे मजदूरों को मिट्टी से चांदी के पुराने सिक्के मिलने का दावा किया गया है। इसके बाद पूरे गांव में इन सिक्कों की तलाश के लिए खुदाई की होड़ मच गई है।

पुराने शिव मंदिर की मिट्टी से मिले सिक्के

जानकारी के अनुसार, गांव के प्राचीन शिव मंदिर से निकाली गई मिट्टी को पास के रास्ते में डाला गया था। इस मिट्टी के संपर्क में आए खेतों में काम कर रहे मजदूरों को सालों पुराने चांदी के सिक्के मिले। जैसे ही यह बात गांव में फैली, लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और सिक्कों की तलाश में खुदाई शुरू हो गई। ग्रामीणों का दावा है कि कई लोगों को चांदी के सिक्के मिले हैं, जबकि कुछ ने तो करीब दो किलो चांदी मिलने की बात भी कही है। हालांकि, इन दावों की अधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो सकी है।

प्रशासन और पुरातत्व विभाग बेखबर

हैरानी की बात यह है कि इस पूरी घटना की जानकारी न तो जिला प्रशासन को है और न ही पुरातत्व विभाग को दी गई है। लाडवा के नायब तहसीलदार ने भी ऐसी किसी जानकारी से इनकार किया है। इस बीच, विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वाकई सिक्के प्राचीन हैं, तो यह मामला पुरातात्विक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है और इसकी जांच की आवश्यकता है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static