M.Phil पास ठग स्कूल संचालन की आड़ में लोगों की हड़पता था जमीन, 96 लोगाें को बनाया शिकार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 03:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव पुलिस ने एक M.Phil पास स्कूल संचालक को गिरफ्तार किया है जो लोगों की जमीन को अपना बताकर उनके साथ ठगी करता था। आरोपी अब तक 96 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और उनसे करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी कर चुका है। आरोपी की पहचान मूल रूप से बेगूसराय बिहार निवासी नीतीश कुमार के रूप में हुई है और वर्तमान में वह गुड़गांव के गांव रिठोज के पास स्थित देव नगर कॉलोनी में रहता है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

पुलिस के मुताबिक, 18 सितंबर को आर्थिक अपराध शाखा-1 को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। शिकायत में पीड़ित ने कहा था कि इसने खाटूश्याम प्रॉपर्टी नामक फर्म से रयान एन्क्लेव, देव नगर पार्ट-2, भोंडसी क्षेत्र में एक प्लॉट खरीदा था। फर्म के मालिक नीतीश कुमार ने स्वयं को प्लॉट का मालिक बताकर इसको प्लॉट का कब्जा दिया। फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार कर बिक्री दर्शाई तथा 3 दिन बाद ही धोखे से कब्जा वापस ले लिया और इसको आंशिक राशि लौटाकर इसके साथ लगभग 30 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इसी तरीके से नीतीश कुमार ने लगभग 96 लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए दूसरों की भूमि को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट के माध्यम से बेचा और कुल मिलाकर लगभग 10 करोड़ रुपये की ठगी की। 

 

मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आज आरोपी नीतीश कुमार को काबू कर लिया। प्रारंभिक तौर की जांच में सामने आया कि यह मूल रूप से बिहार का निवासी है और वर्ष-2021 में गुरुग्राम आकर खाटू श्याम प्रॉपर्टी के नाम से प्रॉपर्टी फर्म चला रहा है। इसके अतिरिक्त यह रिठोज गांव में शिव गंगा पब्लिक स्कूल भी संचालित करता है। यह दूसरों की जमीन/प्लॉट को अपना बताकर फर्जी एग्रीमेंट ऑफ सेल तैयार करता था तथा लोगों से बड़े पैमाने पर रुपये लेता था। ठगी की गई राशि का उपयोग यह बिहार में किसानों से जमीन खरीकर उन्हें जमीन का भुगतान करने में करता था। आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि यह एक ही प्लॉट/जमीन को 4–5 लोगों को बेचकर फर्जीवाड़ा करता था और इसी प्रकार से यह कुल 96 से अधिक लोगों के साथ ठगी करके अपना शिकार बना चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से कई अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। आरोपी से रिमांड के दौरान विस्तृत पूछताछ की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static