Haryana: कैथल बस स्टैंड पर मिला लावारिस संदिग्ध बैग, पुलिस ने जब मेटल डिटेक्टर से किया चेक, तब....

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 04:16 PM (IST)

 कैथल (जयपाल रसूलपुर) : दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पुलिस की सभी टीमें मुस्तैदी से नजर बनाए हुए है। इसी बीच कैथल बस स्टैंड पर लावारिस संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें एक्टिव हो गई और कैथल बस स्टैंड पर पहुंची।

पुलिस ने मौके से सुरक्षा की दृष्टि से आस पास के एरिया को खाली करवाया गया। इसके बाद पुलिस टीमों द्वारा बैग को मेटल डिटेक्टर से चेक किया गया लेकिन मेटल डिटेक्टर की तरफ से कोई खतरे का संकेत न देने पर बैग खोल कर देखा गया तो उसमें से कपड़े और किताबें मिली, जिसके बाद बस स्टैंड पर लोगों को राहत महसूस हुई.

मामले को लेकर CIA इंचार्ज जसवंत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि बस स्टैंड पर कोई लावारिस बैग पड़ा है तो जब यहां पर आकर देखा और मेटल डिटेक्टर से चैक किया गया तो किसी प्रकार का कोई खतरे का संकेत नहीं मिला, जिसके बाद बैग को खोलकर देखा गया तो इसमें से किताबें और कपड़े मिले हैंष CIA इंचार्ज ने कहा कि किसी अफवाह पर जनता ध्यान न दें लेकिन अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना जरूर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static