दुकानदार ने बढ़ाए चीनी और आटे के रेट, मीडिया ने उठाए सवाल तो दिखाने लगा दबंगई

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 10:55 AM (IST)

पलवल (गुरुदत्ता)- पलवल में कोरोना के कहर के साथ -साथ खाद्य पदार्थों के दामों में वृद्धि गरीबों की नींद उड़ाने का काम कर रही है। यहां चीनी और आटे के रेट पिछले की दिनों से बढ़ते जा रहे हैं। लोगों का कहना है की चीनी उन्हें पचास रूपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचीं जा रही है तथा आटा तीस रूपये प्रति किलोग्राम से कम नहीं बेचा जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया की जो आटा 24 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से मिलता था वह तीस रूपये से 35 रूपये किलो ग्राम की दर से बेचा जा रहा है। 

 ग्राहक ने जब इसकी शिकायत मीडिया को दी तो ग्राहक से सामने ही दुकानदार ने मीडिया के लोगों को ही अपनी दबंगई दिखाना शुरू कर दिया और यहाँ तक कह दिया में मीडिया को रेट नहीं बताउंगा। रेट बताने पड़े तो डीसी के सामने बताउंगा। मीडिया पर नहक परेशान करने के आरोप लगाए।   इस मामले में जब प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिस की गई तो ये कहा गया कि अधिकारी मीटिंग में गये है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static