Haryana: भिवानी में खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, महिलाओं-बच्चों समेत 30 मजदूर घायल, कपास चुनने के लिए जा रहे थे सभी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 06:37 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के भिवानी जिले में कलां रोड पर खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 30 मजदूर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे में घायल मजदूर मुमताज ने बताया कि कुड़ल बास रोड से खेतों में कपास चुनने के लिए जा रहे थे, जैसे ही ट्रैक्टर कुड़ल बास रोड के पास पहुंचा, तो तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर खेत में पलट गया। उन्होंने कहा कि चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर को चला रहा था, जिसकी वजह से चालक ट्रैक्टर पर कंट्रोल नहीं कर सका और वह कूद गया और ट्रैक्टर खेत में जा पलटा।
हादसे में 30 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल मजदूरों के सिर, हाथ और पैर में चोटें आई हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के रहने वाले मजदूर राशिद हुसैन के मुताबिक, कुड़ल बास श्याम कलां रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और चालक ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष श्योराण ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 30 मजदूर घायल होने की सूचना मिली थी। इसके बाद उन्हें तुरंत मेडिकल स्टाफ तैयार किए गए। उन्होंने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे को लेकर जुई कलां पुलिस थाना के SHO सुनील कुमार ने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत करीब 2 फीट गहरे खेतों में उतर गया और पलट गया। इस हादसे में करीब 25-30 लोगों को हल्की चोटें आई है। एसएचओ ने कहा कि घायलों के बयान के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।