Haryana News: 13 साल बाद हरियाणा ओलंपिक गेम्स शुरू, स्विमिंग में झज्जर के खिलाड़ियों का दबदबा

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 02:37 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : 13 साल बाद हरियाणा ओलंपिक गेम्स अब एक बार फिर से शुरू हो गए हैं। बहादुरगढ़ की एचएल सिटी में स्थित चैंपियंस एक्वेटिक अकेडमी में तैराकी, वाटर पोलो और ट्रायथलन के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। 

अनिल खत्री का कहना है कि लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से हरियाणा ओलंपिक गेम्स शुरू हुए हैं। यह खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि बनकर सामने आएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलंपिक गेम्स के विभिन्न इवेंट्स में 7000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ में आयोजित तैराकी खेलों में 550 से ज्यादा तैराक हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा ओलंपिक गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का ग्रेडेशन भी होगा।

स्विमिंग गेम्स में झज्जर के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार

बता दें स्विमिंग गेम्स के पहले दिन आयोजित 400 मीटर फ्री स्टाइल मैन्स इवेंट में झज्जर के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। झज्जर के खिलाडी इशांत ने गोल्ड मैडल, प्रशांत ने सिल्वर, रोहित लाठर ने कांस्य पदक हासिल किया है। वुमेन्स केटेगरी के 400 मीटर इवेंट में गुरुग्राम की साम्या शिंगारी ने गोल्ड, स्तुति चैटर्जी ने सिल्वर और एलिशा सरोहा ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं 100 मीटर बटरफ्लाई मैन्स इवेंट में गुरुग्राम के रिजुल भारद्वाज ने गोल्ड,रोहतक के आदिश अहलावत ने सिल्वर और जींद के आदित्य ने कांस्य पदक हासिल किया है। वुमेन्स कैटगरी में गुरुग्राम की स्तुति चैटर्जी ने गोल्ड, फरीदाबाद की पूर्णिमा कौशिक ने सिल्वर और गुरुग्राम की काम्या भारद्वाज ने कांस्य पदक हासिल किया है।

इस मौके पर भारत की पहली महिला ओलंपियन खिलाड़ी शिवानी कटारिया भी युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंची थी। उन्होंने हरियाणा ओलंपिक खेल दोबारा आयोजित होने पर सरकार और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है। 

13 साल के बाद हरियाणा में शुरू हुई ओलंपिक गेम्स

हरियाणा ओलंपिक गेम्स 13 साल के बाद एक बार फिर से हरियाणा प्रदेश में आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राउंड लेवल के खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध करवाने के लिए इन खेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। आने वाले समय में हरियाणा प्रदेश से बेहतरीन खिलाड़ी निकाल कर सामने आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static