Haryana Olympic State Games: पहले दिन खिलाड़ियों पर पदकों की बारिश, गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने 14 व झज्जर ने 13 मेडल जीते
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 10:33 AM (IST)
चंडीगढ़: 13 साल बाद हो रहे 27वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स-2025 का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। कुल 10 जिलों में फेंसिंग, स्वीमिंग (महिला-वेटलिफ्टिंग व बैडमिंटन के मुकाबले हुए। इनमें खिलाड़ियों पर खूब पदक भी बरसे। गुरुग्राम जिला सात स्वर्ण समेत कुल 14 मेडल के साथ पहले स्थान पर काबिज हुआ। वहीं, 13 पदकों के साथ झज्जर दूसरे स्थान पर है। उनके खिलाड़ियों ने 6 स्वर्ण जीते हैं। पहले दिन 11 जिलों के खिलाड़ियों ने पदक जीते, जबकि नूंह, पंचकूला, पलवल, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत 11 जिलाें की झोली में कोई मेडल नहीं आया। अंबाला के पास सबसे कम एक ब्रांज मेडल है।
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के सह सचिव रविन्द्र पानू ने बताया कि हिसार, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फतेहाबाद, सोनीपत, पलवल और अंबाला में फेंसिंग(महिला-पुरुष) एकल, स्वीमिंग (महिला-पुरुष) 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और वेटलिफ्टिंग के मुकाबले हुए हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिले में खिलाड़ियों में मुकाबले हुए। मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम और हिसार की टीमें आमने-सामने होंगी। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।