मच्छर जनित बीमारियों के चलते अलर्ट पर हरियाणा, अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे खांसी व बुखार के मरीज

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 11:44 AM (IST)

गोहाना(सुनील जिंदल): हरियाणा के कई जिले बाढ़ के बाद अब मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में है। जिनमें प्रमुख रूप से लोगों में डेंगू और चिकनगुनिया की शिकायत पाई जा रही है।   प्रदेश में बढ़ते डेंगू के मामलो को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड़ पर है। हरियाणा सरकार की तरफ से पत्र जारी कर मेडिकल की सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिए हैं।

गोहाना के खानपुर महिला मेडिकल में भी डाक्टरों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेडिकल में इस समय लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस के चलते रोजाना की ओपीडी भी 2500 तक पहुंच गई है। अस्पतालों में ज्यादातर मरीज अभी खांसी, जुखाम, बुखार के आ रहे हैं। हालांकि, इस सीजन में अब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पिछले साल गोहाना तहसील में डेंगू कई मामले सामने आये थे।

PunjabKesari

गोहाना के गांव खानपुर में महिला मेडिकल कालेज में हर रोज मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं ओपीडी में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन ढाई हजार तक पहुंच गई है। डेंगू के मरीजों को देखते हुए मेडिकल कालेज में अलग से स्पेशल डेंगू वार्ड बनाने के अलावा दवाइयों व खून की किसी को कमी न हो इसके लिए प्लेटलेट्स पर्याप्त मात्रा में हो, इसको लेकर मेडिकल के डारेक्टर की तरफ से संबंधित विभाग व मेडिकल के डाक्टरों को पत्र लिकर कर आदेश भी जारी किये गए हैं। ताकि मेडिकल में आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। डेंगू के मरीज न बढ़ें इसके लिए डॉक्टर्स अपने आसपास सफाई व्यवस्था रखने के अलावा पानी वाले जगहों पर मिट्टी के तेल का छिड़काव करने की सलाह दे रहे हैं

मेडिकल के निदेशक राजीव मेहन्दुरु ने बताया बीपीएस मेडिकल में डेंगू के मरीजों को अलग से वार्ड बनने के आदेश जारी किए गए हैं। उनके पास अगर डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती है तो वैसे ही वार्ड को भी बढ़ाने के आदेश दिए हैं। अभी तक मेडिकल में ज्यादातर मरीज खांसी, जुखाम, बुखार के आ रहे हैं।  हालांकि, इस सीजन में अब तक डेंगू का कोई मामला सामने नहीं आया है डेंगू का वायरस एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है।

PunjabKesari

यह मच्छर दिन और रात दोनों वक्त काट सकता है। इसके लिए जरूरी है कि घर या घर के आस-पास पानी न भरा रहने दें। कूलर आदि को साफ करके रखें। आमतौर पर एडीज मच्छर साफ पानी पर पनपते हैं। रात को सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए। पूरी बांहों की शर्ट पहनें। डेंगू के रोगी को शुरुआत में तेज ठंड लगती है। इसके साथ ही उसे सिर, कमर दर्द और आंखों में तेज दर्द की शिकायत होती है। रोगी को लगातार तेज बुखार रहता है। जोड़ों में दर्द, बेचैनी, नाक से खून और उल्टियां आने की शिकायत रहती है। ऐसे में तुरत मेडिकल में डॉक्टर के पास आकर दिखाएं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static