हरियाणा पुलिस ने 113 किलो गांजा बरामद कर नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 05:08 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): हरियाणा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए नूंह जिले सेे 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती बरामद करने में सफलता हासिल की है। इस सिलसिले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुन्हाना एरिया में गश्त के दौरान पुलिस टीम को सैनी मोहल्ला में बेचने के लिए एक घर में नशीला पदार्थ रखे जाने की सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर छापेमारी कर छः पैकेटों में पैक 113 किलो 170 ग्राम गांजा पत्ती को बरामद किया।  काबू किए आरोपी की पहचान सतपाल उर्फ पपली निवासी सैनी मोहल्ला, पुन्हाना के रूप में हुई।

आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। ड्रग रैकेट में अन्य लोगों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static