हरियाणा के युवकों का पहाड़ों में हुड़दंग, वीडियो वायरल, पुलिस ने काटा मोटा चालान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 07:05 PM (IST)
डेस्क : हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर नए साल का जश्न मनाने के लिए इस समय बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। लेकिन कुछ पर्यटक उत्सव के नाम पर खुलेआम नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मंडी जिले के थलौट में सामने आया, जहां चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुछ युवकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
करीब 4 से 5 सेकंड के वायरल वीडियो में कुछ युवक बिना शर्ट के सड़क किनारे गलत हरकत करते नजर आते हैं। 2 गाड़ियों के पास खड़े ये युवक शराब की बोतलें हाथ में लेकर न केवल खुद खतरा मोल ले रहे थे, बल्कि अन्य यात्रियों के लिए भी जोखिम बना रहे थे। एक युवक तो कार के बोनट पर बैठकर शराब पीते दिखाई दिया।
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तहरकत में आई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि औट थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक मोहित कुमार को हिरासत में लेकर जांच की। आरोपी मोहित हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है। मेडिकल जांच में उसके शरीर में 222 एमजी तक शराब पाई गई, जो कानूनी सीमा से कहीं अधिक है।
मोटा चालाना काटा
पुलिस ने आरोपी पर ड्रंक एंड ड्राइव और मोटर व्हीकल एक्ट की कई धाराओं के तहत 25 हजार रुपये का चालान किया। इसके बाद 20 हजार रुपये के बेल बॉन्ड पर उसे छोड़ा गया। साथ ही चालक का लाइसेंस स्थायी रूप से रद्द करने की कार्रवाई के लिए संबंधित आरटीओ को पत्र भी भेजा गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे हिमाचल की सुंदर वादियों का आनंद लें, लेकिन कानून और यातायात नियमों का पालन हर हाल में करें। सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)