Haryana: नूंह में रोहिंग्या बस्ती पर पुलिस का सर्च अभियान, हर घर की की गई तलाशी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 11:59 AM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) :  फरीदाबाद के अल–फलाह मेडिकल कॉलेज में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने नूंह जिले में सतर्कता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में नूंह पुलिस ने चदेनी गांव स्थित रोहिंग्या मुस्लिम बस्ती में एक व्यापक सर्च अभियान चलाया। अभियान में लगभग 50 पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया और बस्ती के हर घर की गहन तलाशी ली गई। सर्च अभियान में शामिल पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके।

हर परिवार के सदस्यों की पहचान की गई

पुलिस टीम ने तलाशी के साथ–साथ बस्ती में रह रहे परिवारों के सदस्यों की भी पहचान की। अधिकारियों ने बताया कि बस्ती में कितने परिवार रह रहे हैं, वे कब से यहाँ रह रहे हैं और क्या कोई बाहरी व्यक्ति यहाँ ठहरा हुआ है—इन सभी पहलुओं की विस्तार से जांच की गई।

कोई संदिग्ध न हो, इसके लिए सख्त निगरानी

सदर थाना नूंह के प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि चदेनी गांव में बर्मा (म्यांमार) से आए रोहिंग्या समुदाय के लोग वर्षों से रह रहे हैं। मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से विशेष सर्च अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि हर घर की बारीकी से तलाशी ली जा रही है और कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना जानकारी के यहाँ न रह रहा हो, इसकी भी सघन जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता बढ़ी

फरीदाबाद में मिली विस्फोटक सामग्री के बाद से हरियाणा के कई जिलों में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। नूंह पुलिस का यह अभियान भी इसी सुरक्षा प्रबंधन का हिस्सा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static