शादी समारोह के दौरान हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला, हरियाणा पुलिस में तैनात जवान की गई जान
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 12:52 PM (IST)
बराड़ा (अनिल) : मुलाना क्षेत्र के गांव सिरसगढ़ में शादी समारोह के दौरान हुआ झगड़ा खूनी संघर्ष में बदल गया। इस झगड़े में हरियाणा पुलिस में तैनात एक जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमन निवासी गांव कम्बासी के रूप में हुई है, जो कि यमुनानगर में तैनात था।
सूत्रों के अनुसार देर रात सिरसगढ़ गांव में एक परिवार के यहां शादी का कार्यक्रम चल रहा था। समारोह में DJ पर नाचने के दौरान युवकों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने लोहे की रॉड और डंडों से अमन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमन को तुरंत पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलाना के निजी अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में शोक और रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि शादी जैसे पवित्र मौके पर इस तरह की वारदात बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि झगड़े के दौरान शामिल सभी लोगों की पहचान की जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)