Haryana Police Recruitment: पुलिस भर्ती के लिए HSSC के चेयरमैन करेंगे संवाद, कल इस माध्यम से जुड़ सकेंगे अभ्यर्थी
punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 03:08 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन हिम्मत सिंह 9 जनवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों से संवाद करेंगे। यह जानकारी उन्होनें सोशल मीडिया पर दी। चेयरमैन हिम्मत सिंह ने लिखा कि कुछ दिन पहले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था, जिसका आवेदन 11 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।
जिस पर बहुत से अभ्यर्थियों ने आयोग को अपने सुझाव दिए है, उसी विषय को लेकर मैं कल 09 जनवरी 2026 (शुक्रवार) दोपहर 01:15 बजे, यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से आपसे लाइव संवाद करूंगा। इस संवाद में मात्र हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती पर प्राप्त सुझावों अथवा समस्याओं पर ही चर्चा होगी। आप सभी उक्त समय पर मुझसे लाइव जुड़ सकते हैं।

बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए विज्ञापन संख्या 01/2026 के तहत अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5500 रिक्त पदों को भरा जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, इनमें 4500 पद पुरुष कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए, 600 पद महिला कांस्टेबल के लिए तथा 400 पद पुरुष कांस्टेबल (सरकारी रेलवे) के लिए निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2026 से आरंभ की जाएगी।
चयन प्रक्रिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PST) शामिल होंगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे आवेदन से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और पात्रता मानदंडों की पुष्टि करें। HSSC का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया को लेकर किसी भी प्रकार की शंका या सुझाव के समाधान के लिए आयोग लगातार अभ्यर्थियों से संवाद बनाए रखेगा।