हरियाणा पुलिस के "सिंघम" की फिर एंट्री, डीजीपी ने किया बहाल, अब इस IPS को बताया भ्रष्ट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 10:19 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : हरियाणा पुलिस के चर्चित हेड कॉन्स्टेबल आशीष उर्फ सिंघम को हाई कोर्ट के आदेश के बाद डीजीपी हरियाणा ने दोबारा सेवा में बहाल कर दिया है। बहाली के बाद आशीष ने अपने पुराने अंदाज में वापसी करते हुए आईपीएस शशांक कुमार सावन पर गंभीर आरोप लगाए। 

उनका कहना है कि एसपी शशांक द्वारा सीआईए टीम से अवैध उगाही करवाई जाती थी और इसी कारण उन्हें नौकरी से हटाया गया था। आशीष ने कहा कि उन पर कई आईपीएस अधिकारियों का दबाव था, जिसके चलते वे भी एडीजीपी जैसी आत्महत्या करने की स्थिति में पहुंच गए थे। 

PunjabKesari

उन्होंने इसे अपनी जीत नहीं बल्कि न्याय की शुरुआत बताया और कहा कि जब तक असली दोषी जेल नहीं जाएंगे, वे संतुष्ट नहीं होंगे। सिंघम ने बताया कि जल्द ही वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static