हरियाणा पुलिस का कारनामा! साढ़े 7 लाख रुपये रिश्वत लेकर भी आरोपी को किया अरेस्ट, SHO समेत 3 सस्पेंड
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 01:57 PM (IST)
फरीदाबाद: 19 लाख रुपये की रिश्वतखोरी में साइबर क्राइम थाना एनआईटी के एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मियों के सस्पेंड होने के बाद कई अहम चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, थाने के कई अन्य पुलिसकर्मी भी रिश्वत कांड में लाखों रुपये लोगों से वसूल रहे थे।
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि केस में जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। फिलहाल इस केस में जांच जारी है। पता चला है कि फ्रॉड के मामले में एक आरोपी को छोड़ने के नाम पर पुलिसकर्मी ने दिल्ली के रोहिणी में रुपये लिए थे। लेकिन इसके बाद भी उसे नैनीताल जाकर अरेस्ट कर लिया गया। उसे और दो दोस्तों को थाने लाया गया।
यहां आरोपी निशिल को अरेस्ट कर लिया गया। जबकि उसके दो दोस्तों को छोड़ने के नाम पर थाना परिसर में भी रुपये लिए गए।बता दें कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी में 27 फरवरी 2024 को ठगी की धारा में एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में शिकायत पर्वतिया कॉलोनी निवासी संजीव ने दी थी। जांच हुई तो इस मामले में निशिल, उत्सव और विशाल समेत कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया।