हरियाणा के इन 5 जिलों में सस्ते होंगे फ्लैट, गरीबों के अपने घर का सपना होगा साकार
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 06:13 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : प्रदेश के शहरी एरिया के जरूरतमंद लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत रेवाड़ी में बनाए गए फ्लैटों की बुकिंग 29 जनवरी से शुरू हो गई है। योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और निम्न आय वर्ग (LIG) के लोगों को सस्ती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है। इसके लिए पात्र आवेदक अब 10 हजार रुपये जमा करवाकर अपनी बुकिंग करवा सकते हैं।
रेवाड़ी के अलावा गुरूग्राम, फरीदाबाद, पानीपत व रोहतक में भी बुकिंग 29 जनवरी से शुरू हो चुकी है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत बनाए गए फ्लैट आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इन फ्लैटों की बुकिंग ऑनलाइन और निर्धारित केंद्रों के माध्यम से की जा सकती है। पात्र आवेदकों को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ भी मिलेगा, जिससे उन्हें कम लागत में अपना पक्का मकान मिल सकेगा।
समय रहते योजना का उठाएं लाभ : डीसी

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि 29 जनवरी से मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के फ्लैटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिजिकल वैरिफिकेशन में पात्र पाए गए आवेदकों की सूची हाउसिंग फॉर आल विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। जो 10 हजार रुपए जमा करवाकर अपना फ्लैट बुक कर सकते हैं। डीसी ने आमजन से अपील की है कि वे समय रहते योजना का लाभ उठाएं और किसी भी प्रकार के दलालों से बचें।
अब योजना के तहत फ्लैटों की बुकिंग शुरू होने से रेवाड़ी के शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि यह योजना उनके अपने घर के सपने को साकार करने में मददगार साबित होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)