अजब-गजब: ‘हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं’, जानें महिला ने ऐसा क्यों कहा

punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:40 AM (IST)

हरियाणा डेस्क : हरियाणा में बड़ा ही रोचक मामला सामने आया है। यहां आईटी कंपनी की सीनियर कंस्लटेंट ने अपना किस्सा शेयर किया है, जिसको पढ़कर आप हंसते रहेंगे। सीनियर कंस्लटेंट हिमांशी गाबा ने लिंक्डइंन पोस्ट में हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। 

साल 2018 में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर चुकी हिमांशी गाबा ने लिंक्डइंन पर हरियाणा पुलिस को आड़े हाथों लिया और जमकर खिंचाई की। युवती ने बताया कि उसकी बहन का फोन चोरी हो गया था और जब उन्होंने शिकायत की तो पुलिस ने सहयोग नहीं किया और उल्टा उन्हीं से सवाल पूछ लिए। युवती लिखती हैं कि पुलिस से ज्यादा तो चोर ने ही कॉऑपरेट किया और बाद में बहन का फोन मिल गया। हालांकि युवती ने कहां और कब कि यह घटना है, इसके बारे में जानकारी नहीं दी।

PunjabKesari

युवती ने पोस्ट में लिखीं ये बातें 


पांच दिन पुरानी इस पोस्ट में युवती ने लिखा कि प्रिय हरियाणा पुलिस, चोर आपसे ज्यादा सहयोगी हैं। मेरी बहन का फोन कल चोरी हो गया था, हम नजदीकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने हमसे नीचे दिए गए सवाल पूछने शुरू कर दिए कि कोई अपना फोन कैसे खो सकता है? साथ ही पूछा कि फोन खोते समय आपको परिणामों के बारे में सोचना चाहिए था, अब हमारे पास क्यों आ रहे हो? हम इसमें क्या कर सकते हैं, आपको सावधान रहना चाहिए था। जब हमने कहा कि हम फोन को ट्रेस कर रहे हैं और यह पास में ही है, तो पुलिसवाले ने कहा कि फिर खुद ही जाकर ले आओ। युवती लिखती हैं कि सौभाग्य से चोर बहुत सहयोगी निकला और हमसे संपर्क किया और कहा कि वह कुछ पैसे के बदले फोन वापस कर देगा। चोर और हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल रहा और आखिरकार हमें हमारा फोन वापस मिल गया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static