हरियाणा की जेल व्यवस्था पर सवाल, DGP ओपी सिंह हुए सख्त, वायरल वीडियो पर मांगा जवाब
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 08:25 PM (IST)
चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी) : हरियाणा में जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। जेल में बंद एक आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य के डीजीपी ओ.पी. सिंह ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट कर स्पष्ट किया कि जेल के भीतर से इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होनें संबंधित अधिकारियों से तुरंत जवाब मांगा है।
डीजीपी सिंह ने बताया कि उन्हें एक व्हाट्सएप वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें जेल में बंद एक आरोपी हथकड़ी लगाए हरियाणा दिवस की बधाई देता दिखाई दे रहा था। उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जो व्यक्ति अपराध के कारण जेल में बंद है, वही सोशल मीडिया पर दिखावा कर रहा है। डीजीपी ने ट्वीट के माध्यम से डीजी जेल, जिले के एसपी और जेल अधीक्षक से तत्काल रिपोर्ट तलब की है।
जांच में पता चला है कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपनी छवि बनाए रखने के लिए एक माइक्रो-इन्फ्लुएंसर को पांच हजार रुपये प्रतिमाह पर रखा हुआ है, जो उसकी तस्वीरें और वीडियो मॉर्फ करके पोस्ट करता है। इस खुलासे पर डीजीपी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि “अब इसकी दुकान बंद की जाए” और अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे अपराधियों का असली चेहरा जनता के सामने लाया जाए।

डीजीपी सिंह ने सभी जिलों के एसपी, डीसीपी और सीपी को निर्देश दिए हैं कि वे जेलों में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें और अपराधियों को कानून के दायरे में लाकर अनुशासन बहाल करें। उन्होंने कहा, “राज्य में कानून का राज सर्वोपरि है। जो अपराधी सुधार का रास्ता चुनना चाहते हैं, उन्हें मौका दिया जाएगा, लेकिन जो अपराध को महिमा मंडित करेंगे, उन्हें कठोर परिणाम भुगतने होंगे।”
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)