Haryana: सवारियों को लेकर भिड़े प्राइवेट और रोडवेज बस चालक, जमकर चले लात-घूसे

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:24 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित महेश नगर में बस में सवारियां भरने को लेकर प्राइवेट बस चालक और उसके साथियों ने रोडवेज ड्राइवर से मारपीट की। मारपीट में हरियाणा रोडवेज की बस चालक को चोटें आई है। यह दोनों बसें कैंट बस स्टैंड से सढौरा की तरफ जा रही थी। इस मामले पर महेश नगर थाना पुलिस ने प्राइवेट बस के कर्मचारियों और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राइवेट बस चालक ने रोडवेज चालक के साथ की मारपीटः यूनियन प्रधान

जानकारी के अनुसार सवारियां बस में बैठाने और आगे निकलने के चलते प्राइवेट बस के चालक और उसके साथियों ने हरियाणा रोडवेज बस के चालक के साथ महेश नगर में बस को रुकवाकर मारपीट की। इस दौरान रोडवेज बस में हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रधान रविंद्र सिंह भी इसी बस में सवार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबाला से सैंडोरा जाने वाली मित्तल ट्रांसपोर्ट की प्राइवेट बस के चालक ने कैपिटल सिनेमा से उनकी बस का पीछा शुरू किया तथा अपनी बस को तेज गति से भागते हुए आगे निकल लिया। इसी तरह रोडवेज बस को महेश नगर तक आगे नहीं निकलने दिया। 

रोडवेज यूनियन प्रधान का आरोप है कि इसके बाद प्राइवेट बस चालक ने अपनी बस आगे बढ़कर रोडवेज बस को रोककर चालक को नीचे उतार कर उस से मारपीट की, जिससे रोडवेज चालक को चोटें आई। हालांकि बस में बैठी सवारियों ने भी प्राइवेट बस चालक से झगड़ा ना करने का अनुरोध किया लेकिन प्राइवेट बस कर्मचारी नहीं माने और उन्होंने रोडवेज बस चालक की पिटाई कर दी। बस चालक को अंबाला के नागरिक अस्पताल से मेडिकल करवाया और महेश नगर थाना में प्राइवेट बस चालक और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

मारपीट करने का वीडियो वायरल

इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बस और उसके कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया। प्राइवेट बस चालक की ओर से रोडवेज चालक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना महेश नगर इंचार्ज का पक्ष जानने के लिए जब उन्हें फोन किया गया तो उन्होंने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया तथा सुबह आने को कहा।

प्राइवेट बस के 5 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज 

महेश नगर थाना प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि देर रात उन्हें शिकायत मिली थी जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने आरोपियों सहित बस को हिरासत में ले लिया है। उनका कहना है कि इनका झगड़ा कैपिटल चौक से शुरू हुआ था जो महेश नगर में आकर मार पिटाई के बीच खत्म हुआ।  रोडवेज बस चालक और परिचालक की शिकायत मिलने पर प्राइवेट बस के 5 कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static