नारनौल में हरियाणा रोडवेज बस की थार से हुई टक्कर ; सवारियों से भरी बस पुल पर लटकी, थार भी गिरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 07:45 PM (IST)

महेंद्रगढ़ (भालेन्द्र) : महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में बुधवार को हरियाणा रोडवेज की बस ने एक थार गाड़ी को टक्कर मार दी। इससे थार पुल से नीचे जा गिर गई। वहीं बस भी पुल पर जाकर लटक गई। बस सवारियों से भरी हुई थी तो थार में भी 2 युवक सवार थे। हालांकि, जिस समय एक्सीडेंट हुआ, उस समय दोनों युवक गाड़ी से बाहर थे। इसलिए उन्हें मामूली चोटें आईं। 

PunjabKesari

थार सवार दोनों युवक नारनौल के पटीकरा गांव में सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। यहां रोहतक के अस्थल बोहर मठ का संचालन करने वाले कुलदीप यादव के बेटे की सगाई थी।

पुलिस ने बताया कि हादसा रेवाड़ी रोड पर चिंकारा रेस्ट हाउस के पास बने पुल पर हुआ। नारनौल डिपो की एक बस सवारी भरकर नारनौल से रेवाड़ी के लिए जा रही थी। शाम को करीब 5 बजे बस जब शहर को क्रॉस करते हुए थोड़ा सा आगे पुल पर पहुंची तो उसने वहां खड़ी थार गाड़ी को टक्कर मार दी। थार गाड़ी रोड के किनारे खड़ी थी। बस की टक्कर लगने के बाद वह पुल के नीचे गिर गई। वहीं, बस भी पुल के डिवाइडर से टकराकर रुक गई और आधी बस पुल से लटक भी गई। बस में सवारियां भरी हुई थीं, लेकिन किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है।

पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से 2 युवक सौरभ और जितेंद्र थार गाड़ी में सवार होकर नारनौल आए थे। उन्हें नारनौल के पटीकरा में सगाई समारोह में पहुंचना था। जब वे रास्ता भूल गए तो थार से उतरकर गूगल मैप पर पटीकरा का रास्ता खोजने लगे। इसी दौरान बस ने आकर उनकी गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर लगने से पहले युवकों ने गाड़ी से दूर हटने की कोशिश की, लेकिन फिर भी उन्हें मामूली चोटें आईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि थार पुल के नीचे जा गिरी।

थार से टकराने के बाद वहां जाम लग गया। मौके पर जमा लोगों ने बस से सवारियों को सुरक्षित उतारा। बस के ड्राइवर और कंडक्टर भी सही सलामत थे। वहीं, थार सवार युवकों को हल्की चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static