हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की विज को नसीहत, कर्मचारी को सस्पेंड करने की बजाय भ्रष्टाचार की ओर दें ध्यान

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 04:14 PM (IST)

रोहतक(दीपक): हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की आज रोहतक में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें हरियाणा रोडवेज की लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान यूनियन के राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद ने नवनियुक्त परिवहन मंत्री अनिल विज को नसीहत देते हुए कहा कि मंत्री अनिल विज छोटे कर्मचारियों को सस्पेंड करने की बजाय विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार की ओर ध्यान देकर उन पर कार्रवाई करें। 

उन्होंने कहा कि निजी ढाबों पर बस रोकना चालकों की मजबूरी है। क्योंकि हरियाणा सरकार की ओर से खाने की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज जनता के हित के लिए चलाई गई है, लेकिन आए दिन रैलियों में हरियाणा रोडवेज को ले जाया जाता है।, जिससे जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वे घोर निंदा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि तीसरी बार सरकार बनी है और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों की बहुत सी मांगे लंबित हैं और कई मांगों पर सहमति बन चुकी थी, लेकिन उन्हें लागू नहीं किया गया है। इसलिए वह परिवहन मंत्री और हरियाणा सरकार से यह डिमांड करते हैं कि हरियाणा रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी को बुलाकर सरकार बातचीत करें और उनकी जो भी मांगे हैं उनका पूरा किया जाए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो जल्द ही एक बड़ी बैठक बुलाकर बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static