क्वार्टर फाइनल में पहुंचा हरियाणा का मुक्केबाज अमित पंघाल, गोल्ड मेडल जीतने की बढ़ी उम्मीदें

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 05:33 PM (IST)

डेस्क: कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन हरियाणा के बॉक्सर अमित पंघाल ने  वनुआटू   के बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी पक्की कर ली है। इसी के साथ उन्होंने पदक जीतने की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। अमित ने बॉक्सर नाम्री बेरी को 5-0 के स्कोर से करारी शिकस्त दी है। पुरुष मुक्केबाजी के 52 किलोग्राम कैटेगरी में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले अमित पंघाल से पूरे देश को गोल्ड जीतने की उम्मीद है।

 

रोहतक का बेटा अमित पहले भी जीत चुका कई मेडल

 

रोहतक के गांव मायना में जन्मे अमित पंघाल ने बॉक्सिंग में बड़ों-बड़ों को धूल चटाकर अपनी अलग ही पहचान बनाई है। अमित पंघाल ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल, 2018 में हुए एशियन गेम में गोल्ड मेडल, कॉमनवेल्थ गेम 2018 में सिल्वर मेडल जीते हैं। एशियन चैंपियनशिप 2017 में बॉन्ज मेडल, 2019 में गोल्ड मेडल, 2021 में सिल्वर मेडल जीता है।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static