दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र चुनाव में छाया हरियाणा का छोरा, इस पार्टी ने बनाया प्रधान पद का उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:26 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार) : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनावों के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने बहादुरगढ़ के आर्यन मान को प्रधान पद का उम्मीदवार घोषित किया है। आर्यन, लोवा सत्रह के पूर्व प्रधान स्वर्गीय श्रीचंद मान के पौत्र हैं। उन्होंने हंसराज कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है और वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में MA कर रहे हैं।

आर्यन मान ने अपने अभियान के दौरान छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रमुख मुद्दा बनाया है। उन्होंने कहा कि आजकल छात्र पढ़ाई और करियर के दबाव में मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। आर्यन का वादा है कि चुनाव जीतने के बाद हर कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी ताकि छात्र अपने कैंपस में ही मार्गदर्शन और समाधान पा सकें।

आर्यन ने हाल ही में आर्ट्स कैंपस में हुए छात्र गर्जना कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली। बहादुरगढ़ और हरियाणा से बड़ी संख्या में छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं और चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। DUSU चुनाव 18 सितंबर को होंगे और 19 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। ABVP का मानना है कि आर्यन की उम्मीदवारी से संगठन की स्थिति और मजबूत होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static