हरियाणा की बहू बनी UP में जज, राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा में हासिल किया पहला स्थान

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 12:17 PM (IST)

रोहतक (सोनू भारद्वाज) : उत्तर प्रदेश हाई ज्यूडिशियल सर्विस में हरियाणा के रोहतक की बहू मंजूबाला भालोटिया ने पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है, जो सीधी भर्ती के तहत अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश (एडीजे) के पद पर नियुक्त होंगी। परीक्षा परिणाम सोमवार को प्रयागराज हाईकोर्ट से जारी किया गया है। 

जानकारी के मुताबिक मंजूबाला मूलरूप से राजस्थान स्थित जयपुर के कारोबारी परिवार से हैं, जिसने 2009 में रोहतक के भंभेवा गांव के युवक सुमित अहलावत से शादी की थी। मंजूबाला ने बताया कि जयपुर में बेटियों को पढ़ाया तो जाता है, लेकिन नौकरी से ज्यादा कारोबार व खेतीबाड़ी को ज्यादा महत्व दिया जाता है। 2003 में उसने अजमेर के सेफिया कॉलेज से इकोनॉमिक्स आनर्स की। वहां से पढ़ने के लिए लंदन चली गई, जहां 2005 में लीड्स बिजनेस स्कूल से एमबीए किया। 2009 में उसकी मुलाकात जयपुर में सुमित अहलावत से हुई, जो एमबीए करने के बाद एक सेमिनार में भाग लेने गए थे। दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया। 2010 में लॉ की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद 2012 में नेट क्वालिफाई किया। पति मुंबई के एक निजी बैंक की नोएडा ब्रांच में सीनियर मैनेेजर थे, जबकि ससुर शमशेर अहलावत नेकीराम कॉलेज रोहतक और सास आशा अहलावत राजकीय महिला कॉलेज रोहतक में प्राचार्य थी। वह घर पर रहकर बेटी को संभालती थी। इसी बीच घर पर कोई आता तो यह कहती कि बेटी, लंदन पढ़कर आई है, कहीं नौकरी क्यों नहीं करती। यह बात उसे महसूस हो गई। उसकी नेकीराम कॉलेज में सहायक प्रोफेसर की नौकरी लग गई, लेकिन हरियाणा की देसी भाषा को लेकर उसे दिक्कत आई। उसे महसूस हुआ कि वह अपनी नौकरी से न्याय नहीं कर पा रही। इसलिए 2016 में लॉ की परीक्षाओं की तैयारी शुरू की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static