जागरूकता की मिसाल बनी हरियाणा की बेटी नंदनी के घर पहुंचे DC, किया सम्मानित

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 11:34 AM (IST)

रेवाड़ी (वधवा): रेवाड़ी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने की मुहिम में जुटी 12वीं कक्षा की छात्रा नंदनी व कक्षा-7वीं के छात्र हर्ष कुमार ने 1150 कपड़े के थैले बनाकर एक अनूठा होमवर्क किया है। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह इन बच्चों की पहल को देखकर स्वयं बुधवार को अधिकारियों के साथ सम्मानित करने केे लिए उनके घर पहुंचे।

उनके साथ ए.डी.सी. प्रदीप दहिया भी उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रा नंदनी ने उपायुक्त यशेन्द्र सिंह व ए.डी.सी. प्रदीप दहिया को कपड़े के थैले प्रदान किए। डी.सी. ने कहा कि नंदनी द्वारा नि:शुल्क कपड़े के थैले विभिन्न डिजाइनों में बनाना और उनको लोगों में नि:शुल्क प्रदान करना निश्चित रूप से रेवाड़ी को एकल उपयोग प्लास्टिक से मुक्त करवाएगा।

उन्होंने कहा कि नंदनी ने एक प्रेरणास्रोत कार्य किया है इसके लिए वह बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को जल्द ही हम ब्रांड एम्बैसेडर बनाएंगे ताकि पर्यावरण को शुद्ध बनाने की मुहिम को गति मिल सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static