हरियाणा की बेटी नीतू ने  मैरीकॉम को हरा पाया कॉमनवेल्थ का टिकट, बोलीं- गोल्डन के साथ करूंगी शुरुआत

punjabkesari.in Sunday, Jul 10, 2022 - 11:12 AM (IST)

भिवानी : हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव की बेटी नीतू घनघस ने अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज मैरीकॉम को हराकर कॉमनवेल्थ का टिकट पा लिया है। वह खेलने के लिए इग्लैंड रवाना हो गई है। 

बता दें कि 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ खेलों की शुरुआत हो रही है। इस बार भिवानी की बेटी मुक्केबाज नीतू घनघस भी देश का मान बढ़ाएगी। अपने मुकाबले से पहले नीतू आयरलैंड में रहकर ट्रेनिंग करेगी। पिता जयभगवान ने कहा कि बेटी ने यहां तक के सफर में काफी मेहनत की है। उसकी मेहनत को देखते हुए लग रहा है कि कॉमनवेल्थ में पदक जरूर आएगा। 

नीतू घनघस ने बताया कि दो दिन पहले केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी जीत के टिप्स दिए हैं जो काफी काम आएंगे। उन्होंने कहा कि कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान की शुरुआत गोल्ड के साथ करना चाहती हूं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static