यहां लगेगा हरियाणा का पहला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, युवाओं को मिलेगा रोजगार
punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़: झज्जर में हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट व अंबाला में कैप्टिव सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। हरियाणा सरकार ने इन प्लांट की स्थापना के लिए मेसर्स वायु प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को 37 करोड़ 68 लाख रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि के साथ स्वीकृति दे दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हरियाणा उद्यम प्रोत्साहन बोर्ड (एचईपीबी) की 17वीं बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रसायन एवं पेट्रो केमिकल्स क्षेत्र में इस परियोजना की स्थापना से न केवल राज्य में महत्वपूर्ण निवेश आकर्षित होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी पैदा होंगे, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इस परियोजना के तहत कुल 125.49 करोड़ रुपये के निवेश में से 72.24 करोड़ रुपये की राशि मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट के लिए होगी, जबकि 48.25 करोड़ रुपये कैप्टिव सोलर पावर प्लांट में निवेश किए जाएंगे। यह हरियाणा का पहला मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट होगा, जिससे राज्य में लगभग 100 रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
विज्ञापन
बोर्ड ने मेसर्स एटीएल बैटरी टेक्नोलॉजी (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के लिए निवेश समय सीमा को तीन साल से आगे बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की। यह कंपनी नूंह के आईएमटी सोहना में लिथियम-आयन सेल/बैटरी के निर्माण के लिए एक मेगा परियोजना स्थापित कर रही है, जिसमें दो चरणों में कुल 7,083 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। परियोजना के तहत प्रथम चरण में 3,595 करोड़ रुपये और दूसरे चरण में 3,488 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 6,700 से अधिक स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।