एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप: हरियाणा के रवि दहिया ने जीता गोल्ड, बजरंग पुनिया ने जीता सिल्वर

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 05:53 PM (IST)

दिल्ली (कमल कांसल) : टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने मंगोलिया में चल रही एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। रवि कुमार दहिया ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में कजाकिस्तान के कल्जन रखत को 12-2 से हराया। यह उनका एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप में तीसरा गोल्ड मेडल है। वहीं दूसरी तरफ, टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पूनिया 65 किलो भार वर्ग के फाइनल में इरान के रहमान मौसा से 1-2 से हार गए। 

बता दें कि इस साल फरवरी में डैन कोलोव इवेंट में रजत पदक जीतने के बाद, रवि का इस सीजन का यह दूसरा फाइनल था। सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले रवि ने फाइनल तक का सफर तय करने में अपना शारीरिक दमखम और रणनीतिक तौर पर अपनी श्रेष्ठता साबित की। उन्होंने जापान के रिकुतो अराई (वीएसयू) को मात दी और फाइनल से पहले मंगोलिया के रेसलर पर 12-5 के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static