हरियाणा में होमवर्क न करने पर बच्चे के साथ स्कूल में बर्बरता, टीचर ने मासूम छात्र को बुरी तरह पीटा

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 08:24 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला के समलेहड़ी गांव के सरकारी स्कूल में एक टीचर द्वारा बच्चे की पूरी तरह फट्टी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। टीचर ने इसलिए बच्चे को इतना पीटा क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। बच्चे के माता-पिता से बात की गई तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल के टीचर सुनील ने उनके 9 वर्षीय बच्चे को इसलिए फट्टी से बुरी तरह से पीटा क्योंकि उसने होमवर्क पूरा नहीं किया था। 

बच्चे ने सुनाई आपबीती

बच्चे की माता की मानें तो बच्चा बहुत डरा हुआ था और रात को जब सोने लगा तो उसने अपनी माता को चोट पर तेल लगाने के लिए कहा तो छात्र की माँ ने पूछा कि क्या हुआ पहले तो बच्चे ने डर के मारे बताया नहीं लेकिन बाद में टीचर द्वारा की गई पिटाई के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद बच्चे को अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बच्चे के परिजन टीचर को स्कूल से निकालने की मांग कर रहे है। बच्चे के परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे को पहले भी पीटा गया है लेकिन तब उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन अब बच्चे को बुरी तरह से पीटा गया है जिसके चलते वो टीचर के खिलाफ कारवाई करवाने की मांग कर रहे है। वहीं बच्चे ने भी अपनी पिटाई की पूरी आपबीती बताई।

टीचर ने बच्चे से पिटाई के आरोपों को सिरे से नकारा 

वहीं जब इस बारे में आरोपित टीचर से बात की तो उन्होंने  बच्चे से पिटाई के आरोपों को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में डंडा अलाउड नहीं है फिर उन्होंने उसको फट्टी से कैसे पीट दिया। बच्चे ने पिछ्ले 6 महीने से होमवर्क नहीं किया था इसीलिए उसको डांटा गया था तो इतना तो हक मिलना ही चाहिए कि बच्चे को टीचर डांट सके। अगर टीचर बच्चे को डांट ही नहीं सकता तो फिर बच्चे कैसे पढ़ेंगे। 

मेडिकल में हुई चोट की पुष्टि

बच्चे से पिटाई के बाद परिजनों ने बच्चे का मेडिकल भी करवाया। जिसमे डॉक्टरों ने चोट की पुष्टि की है। अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल की PMO ने बताया परिजन अपने बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे जिसको दो जगह पर चोट आई थी और उसको काफी दर्द था जिसका इलाज इमरजेंसी में डॉक्टर द्वारा किया गया और जब दर्द कम हुआ तो उसको घर भेज दिया गया।

साहा थाना प्रभारी कर्मवीर ने बताया कि गांव सम्लेहडी से दीपक कुमार ने एक टीचर द्वारा उनके बच्चे की पिटाई की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि पेरेंट्स ने टीचर पर आरोप लगाए कि बच्चे ने होमवर्क नहीं किया था जिसके चलते टीचर ने उनके बच्चे की बुरी तरह से पिटाई की। चाइल्ड वेलफेयर द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static